क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये | credit card ki limit kaise badhaye

Credit card ki limit kaise badhaye :आज के समय में हर एक व्यक्ति जो credit card को use करता है | वह चाहता है की उसकी credit card ki limit बढ़ जाये | ऐसे में वे बैंको से भी बात करता है | लेकिन आप आज इस आर्टिकल में देखेंगे की कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा पाएंगे | (credit card ki limit kaise badhaye )

Increase credit limit in hindi :

क्रेडिट कार्ड एक वृतीय रूप में उपहार हैं | क्योकि जब कभी आपके पास जरुरत के समय पैसे नहीं होते है तो credit card आपकी मदद करता है | लेकिन credit card की भी एक लिमिट होती हैं | और उस लिमिट से ऊपर आप खर्च नहीं कर सकते | ऐसे में ग्राहक ,बैंको और उनके कस्टमर केयर से बात करके credit card की limit को बढ़ाने का प्रयास करते है | इसी को देखते हुए मैंने आर्टिकल को लिखा है | की आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कैसे बढ़ा पायेंगे | (credit card ki limit kaise badhaye ) तो आप इसे पूरा जरूर पढ़े | 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्या होती है | what is credit card limit in hindi 

यह नाम से ही पता चल रहा है की यह एक क्रेडिट सीमा है | यानि बैंक आपको एक निश्चित राशि तक क्रेडिट को प्रदान करता है | जिससे क्रेडिट कार्ड होल्डर उस सीमा तक धन को खर्च कर सकते है | 

हर एक बैंको की credit card की सीमा अलग -अलग होती है | जिसे बैंको द्वारा निर्धारित किया जाता है | उतने रुपये ही आप खर्च कर सकते है | यह बैंको द्वारा यूजर के आय ,क्रेडिट स्कोर और फाइनेंसियल बैकग्राउंड पर निर्धारित किया जाता है | 

 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कौन से फैक्टर बाँधा बनते है | 

Credit card ki limit को अनेक बाधा परिभाषित करती हैं | 

  • आवेदक की आयु कितनी है | 
  • कार्ड होल्डर कहीं से लोन तो नहीं ले रखा है | 
  • कार्ड होल्डर की क्रेडिट राशि कितनी है | 
  • कौन सा रोजगार है | 
  • पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड का इतिहास कैसा रहा है | 
  • आवेदक के क्रेडिट कार्ड का स्कोर | 

ऐसे बहुत सारे कारण हो सकते हैं | जिनको आपको ध्यान में रखना चाहिए | जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है | शुरू में जब भी आप credit card के लिए अप्लाई करते है तो आपकी क्रेडिट लिमिट कम ही होती है | क्योंकि बैंको को आपके इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होता है | 

लेकिन बाद में जब आप क्रेडीट card को अच्छी तरह से use करते है | और समय -समय पर बिल का पेमेंट करते है | तो credit card की limit आसानी से बढ़ जाती है | तो चलिए देखते है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाये | (credit card ki limit kaise badhaye ). 

क्रेडिट कार्ड की लिमिट को आप कैसे बढ़ा सकते है | (how to increase credit card limit )

अभी आपने ऊपर देखा की credit card की limit कार्ड होल्डर के हाथों में होती है | अगर आप उसका सही ढंग से इस्तेमाल करते है | समय -समय पर बिल को पेमेंट करते है तो क्रेडिट लिमिट को आसानी से बढ़ाया जा सकता हैं | लेकिन चलिए हम कुछ बातों को बताते है | जिसे पालन करके आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा पायेंगे | 

  1. आपको नियमित रूप से ट्रान्जेक्शन करना चाहिए और सही समय पर बिल को पेमेंट कर देना चाहिए | जिससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता हैं | और आने वालें समय में बैंक आपकी लिमिट को बढ़ा सकता है | 
  2. अगर आप कोई जॉब कर रहे है तो अगर आपको अपने जॉब में प्रमोशन मिला है तो प्रमोशन की स्लिप को लेकर बैंक मैनेजर से संपर्क करें ,जिससे दुबारा से कार्ड को अपग्रेड कर आपकी credit card की लिमिट को बढ़ा सकता हैं | 
  3. अगर आपके मन में कोई विचार चल रहा है जिससे लगता है कि इसके द्वारा हमारी credit limit बढ़ जायेगी तो आपको निः संकोच बैंक मैनेजर से संपर्क करना चाहिए जो कि आपकी लिमिट को बढ़ा सकता हैं | 
  4. अगर आपका पुराना इतिहास अच्छा रहा है तो बैंक मैनेजर को पहले से उस स्लिप को दिखाकर लिमिट को बढ़वा सकते हैं | 
  5. अगर आप credit card की limit को बढ़वाना चाहते है तो सबसे महत्वपूर्ण है की आप सही समय पर कार्ड के बिलों का भुगतान कर दे ,जिससे बैंक प्रभावित होता है | और आपकी तय सीमा को बढ़ा देता है | 

आपको अपनी क्रेडिट सीमा को क्यों बढ़ानी चाहिए | (why should you increase your credit card limit )

  • अगर आपके पास ज्यादा credit limit हैं तो बैंक आपके ऋण चुकाने पर भरोसा करेंगे | और आप लोन को आसानी से पा सकते है | 
  • क्रेडिट लिमिट अधिक होने पर इमरजेंसी में आप कभी भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं | 
  • बहुत सारी सरकारी और प्राइवेट कंपनी है ,जो क्रेडिट लिमिट user को extra benefit प्रदान करती हैं | 

Leave a Comment