यूको बैंक से लोन कैसे लें 2022 | uco bank se loan kaise le

uco bank se loan kaise le | uco bank se personal loan kaise le | uco personal loan | यूको बैंक से लोन कैसे लें | यूको बैंक ऑनलाइन लोन अप्लाई | 

दोस्तों आज हम देखंगे की आप कैसे यूको बैंक से लोन को ले सकते हैं | तो चलिए आज हम विस्तार से बतायेंगे की आप यूको बैंक से लोन को कैसे लें सकते हैं | पुरे आर्टिकल को आप पढ़े | 

कभी कभी हमें ऐसे जरुरत पड़ जाती है की हमें तुरंत पैसे चाहिए | उस समय व्यक्ति चाहता है की हमें कहीं से लोन मिल जाये | ऐसे में बहुत से बैंको को पता भी करते हैं | जिससे हमें पर्सनल लोन प्राप्त हो सके | तो हम बता देते हैं की लोन के मामले में यूको बैंक एक अच्छे बैंको में से एक माना जाता हैं | 

और इसका व्याज दर भी ठीक ठाक ही है | तो चलिए हम देखते हैं की कैसे आप लोन ले सकते हैं | (uco bank se loan kaise le ). 

यूको बैंक से लोन कैसे लें ?uco bank se loan kaise le 

यूको बैंक भारत के एक प्रमुख बैंको में से एक माना जाता हैं | इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता में हैं | यह एक हाई लेवल बैंक हैं | जो ग्राहकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाता हैं | जिससे वे बैंक से सीधा लोन को अप्लाई कर सकते हैं | कस्टमर को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रहीं हैं तो आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर देख सकते है | और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप इनके टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं | इस आर्टिकल में आप देखेंगे की आप कैसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | 

यूको बैंक लोन सर्विस क्या हैं ?uco bank loan service 

यूको बैंक अपने ग्राहक को बहुत सारी सुविधाये प्रदान करता हैं | निचे कुछ सुविधाओं को दिया गया हैं जिसे आप देख सकते हैं | 

  • Home Loan 
  • Agriculture loan 
  • Gold loan 
  • Persoanl loan 
  • Business loan 
  • Education Loan 

यूको बैंक से लोन में प्रमुख दस्तावेज ?

अगर आप बैंको से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो लोन से संबंधित दस्तावेज का होना बहुत जरुरी हैं | तब ही आप लोन को अप्लाई कर सकते हैं | अगर आप यूको बैंक से लोन को अप्लाई कर रहे है तो निचे दिए दस्तावेज़ का होना बहुत जरुरी हैं | 

  • आधार कार्ड होना चाहिए 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक की पासबुक 

यूको बैंक लोन अप्लाई ?

  • इस पेज पर आपके व्यक्तिगत ऋण से सम्बंधित ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा और इस एप्लीकेशन में पूछी गई सारी जानकारी को आप सही तरीके से भर दे | 
  • सबसे पहले ;जो व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर रहा हैं उसका नाम अंकित कर दे | और सारा पता ,पिन कोड ,राज्य का नाम ,जिले का नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,उसके बाद जितना लोन लेना हैं उस अमाउंट को डाल देना हैं | 
  • अब बैंक के सारे टर्म और नियम को अच्छी तरह से पढ़ ले और चेकमार्क लगाकर उस पर क्लिक कर दे | 
  • इसके बाद कैप्चा कोड को डालकर otp के बटन पर क्लिक कर दे | अब लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp प्राप्त हो जायेगा | 
  • अब आपके ईमेल पर सारी जानकारी को भेज दिया जायेगा | 
  • अब आप बैंक में भी जाकर सारी जानकारी को हासिल कर सकते हैं | 

Uco bank helpline number . 

यहाँ पर यूको बैंक के अलग -अलग विभाग के अलग नंबर दिया गया हैं | जिसे आप देख सकते हैं | 

  • लोन के लिए नंबर – 033 4455 7222 
  • नेट बैंकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर –033 44558027 

 

Leave a Comment